MP: पटाखा गोदाम में धमाका, इमारत ध्वस्त, 3 की मौत, 7 घायल
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कई लोग हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकी सात लोगों के जख्मी हाेने की सूचना है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। वहीं मलबे में …
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कई लोग हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकी सात लोगों के जख्मी हाेने की सूचना है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:-DSP भुल्लर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, घटना कल शाम की
घटना मुरैना जिले के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की है। जहां अचानक पटाखों के गोदाम में विस्फोट हुआ और देखते ही देखते पूरी इमारत भरभरा कर ध्वस्त हो गई। इस मकान में कई किराएदार भी रहते थे। गोदाम के मालिक बानमौर के रहने वाले व्यवसाई निर्मल जैन हैं।
धमाके की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी है।
चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना में बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं। लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है। मुरैना के डीएम बी. कार्तिकेयन ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी नहीं बता सकते कि पटाखे से हुआ या किसी अन्य कारण से हुआ। अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है, 7 घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर और मुरैना रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। मलबे में दबे एक बच्चे को बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट: पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध की याचिका खारिज
