बहराइच: चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पहले चौराहे पर घुमाया …फिर चेहरे पर कालिख पोत सिर मुड़ाया

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा लोगों ने दी है। पहले युवक को सड़क टहलाया। इसके बाद चेहरे पर कालिख डालकर उसका बाल बनवा दिया। वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। …
बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा लोगों ने दी है। पहले युवक को सड़क टहलाया। इसके बाद चेहरे पर कालिख डालकर उसका बाल बनवा दिया। वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक शिक्षण संस्थान है। यहां पर लगा प्रसाधन सीट कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था। सीट चोरी के आरोप में विद्यालय के प्रबंध समिति ने ग्रामीणों की मदद से पूरे हिंदू सिंह निवासी राजेश पुत्र घसीटे को पकड़ा। बुधवार को युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की।
बहराइच में चोरी के आरोप में युवक को पहले चौराहे पर घुमाया …फिर चेहरे पर कालिख पोत सिर मुड़ाया…@Uppolice @bahraichpolice pic.twitter.com/B0gWBg2G3H
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 20, 2022
चौराहे पर टहलाते हुए जलील किया। इसके बाद उसके चेहरे और शरीर पर पुराना काला मोबिल डाल कर घुमाया। फिर नाई से उसके बाल बीच बीच में बनवा दिया। पूरी तरह जलील करते हुए तालिबानी सजा दी। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कोठिया निवासी राधेश्याम मिश्रा, रेनू बाजपेई और राकेश तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मामला अब दो वर्गों में भी बंटता दिखता रह गया।
यह भी पढ़ें:-बरेली: आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, बाग मालिक ने युवक से लगवाई उठक बैठक, जमकर पीटा