थिएटर सुपरस्टार नटी बिनोदिनी की बनेगी बायोपिक, कंगना रनौत निभाएंगी किरदार

थिएटर सुपरस्टार नटी बिनोदिनी की बनेगी बायोपिक, कंगना रनौत निभाएंगी किरदार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बंगाल की प्रतिष्ठित थिएटर सुपरस्टार में से एक नटी बिनोदिनी की बायोपिक में काम करती नजर आएंगी। कंगना रनौत ने बताया है कि वह जल्द ही बंगाल की सबसे प्रतिष्ठित थिएटर सुपरस्टारों में से एक नटी बिनोदिनी की बायोपिक में काम करने जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट को प्रकाश कपाड़िया …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बंगाल की प्रतिष्ठित थिएटर सुपरस्टार में से एक नटी बिनोदिनी की बायोपिक में काम करती नजर आएंगी। कंगना रनौत ने बताया है कि वह जल्द ही बंगाल की सबसे प्रतिष्ठित थिएटर सुपरस्टारों में से एक नटी बिनोदिनी की बायोपिक में काम करने जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट को प्रकाश कपाड़िया ने लिखा है और इसको प्रदीप सरकार निर्देशित करेंगे।

ये भी पढ़ें:-फिल्मों में नेताजी के नाम का ‘दुरुपयोग’ रोकने के लिए परिजनों की जनहित याचिका दायर करने की योजना

कंगना रनौत ने कहा कि मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी फैन रही हूं और इस उनके साथ काम करने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत खुश हूं।यह मेरा प्रकाश कपाड़िया जी के साथ पहला प्रोजेक्ट है और मैं इस देश के कुछ महानतम कलाकारों के साथ इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।

गौरतलब है कि नटी बिनोदिनी ने 12 साल की उम्र से थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्हें बंगाली थिएटर के पहले स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने 11 साल के करियर में प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोती भाभी और कपालकुंडला सहित कई भूमिकाएं निभाईं थीं।

ये भी पढ़ें:-फिल्म डायरेक्टर व BB 16 के कंटेस्टेंट साजिद की बढ़ी मुश्किलें, मीटू की फिर शुरू बहस

ताजा समाचार

Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात
द्विपक्षीय रिश्तों की सहजता
Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति भवन में आधा झुका तिरंगा, 7 दिनों तक रहेगा राष्ट्रीय शोक, अंतिम दर्शन के लिए मनमोहन सिंह के घर जा सकते हैं पीएम मोदी