आईएस के आतंकी बासित कलाम सिद्दीकी को एनआईए ने वाराणसी में किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाराणसी में छापेमारी कर बुधवार को आईएसआईएस के सदस्य बासित कलाम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। बासित कलाम सिद्दीकी पुत्र कलाम अहमद सिद्दकी (24 वर्ष) देश में हिंसक जेहाद के लिए मुस्लिम समाज के युवाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें संगठन में भर्ती कर रहा था। एनआईए ने राष्ट्रीय …

वाराणसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाराणसी में छापेमारी कर बुधवार को आईएसआईएस के सदस्य बासित कलाम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। बासित कलाम सिद्दीकी पुत्र कलाम अहमद सिद्दकी (24 वर्ष) देश में हिंसक जेहाद के लिए मुस्लिम समाज के युवाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें संगठन में भर्ती कर रहा था। एनआईए ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छापेमारी की है।

एनआईए ने यह कार्रवाई आईएसआईएस के वॉइस ऑफ हिंद मॉड्यूल केस में की है। आरोपी आईएसआईएस ‘वॉयस ऑफ हिंद’ मॉड्यूल मामले में एक अत्यधिक कट्टरपंथी ऑपरेटिव है। एनआईए द्वारा ‘वॉयस ऑफ हिंद’ मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और आईएसजेके के तथा कथित आमिर उमर निसार उर्फ कासिम खुरासानी समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आतंकी संगठन रणनीति के तहत एक नई ऑनलाइन पत्रिका के जरिए ऑनलाइन प्रचार में जुटा था।

बासित कलाम आईएसआईएस के संचालकों के साथ सक्रियता से जुड़ा था। अफगानिस्तान में स्थित अपने आईएसआईएस आकाओं के निर्देश पर, वह एक विस्फोटक ‘ब्लैक पाउडर’ बनाने की कोशिश कर रहा था और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य घातक रासायनिक पदार्थों के उपयोग के बारे में ज्ञान प्राप्त कर रहा था।

वह अपने द्वारा संचालित कई टेलीग्राम समूहों के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और नागरिक आबादी के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए विस्फोटक बनाने का प्रशिक्षण भी दे रहा था। एनआईए ने बताया कि बासित से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान: यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

संबंधित समाचार