फर्रुखाबाद: ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कार की चपेट में आने से सड़क पर गिरे बालक को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने गांव के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। ट्रैक्टर चौकी की बजाए थाने में न ले जाने पर ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सीओ …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कार की चपेट में आने से सड़क पर गिरे बालक को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने गांव के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। ट्रैक्टर चौकी की बजाए थाने में न ले जाने पर ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सीओ के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए।
जहानगंज के गांव महरूपुर बीजल निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति का आठ वर्षीय पुत्र आयुष बुधवार शाम को गांव के बाहर सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रह रहे बाबा रामभजन के पास गया था। रामभजन मिट्टी के दीपक बनाने का काम करते हैं। शाम करीब सात बजे वहां से घर पैदल जा रहा था। छिबरामऊ की ओर से आ रही कार की चपेट में आने से बालक सड़क पर गिर गया।
पीछे से आ रहा ट्रैक्टर उस पर चढ़ गया। इससे बालक की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जहानगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी, सीओ अरूण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया।
ग्रामीणों ने चौकी की बजाए जहानगंज थाने में ट्रैक्टर खड़ा करने की मांग की। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर बदले की पुलिस पर आशंका जताई। सुनवाई न होने पर ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सीओ अरूण कुमार ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इससे ग्रामीण शांत हो गए। एसओ बलराज भाटी ने बताया कि बालक के शव को लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि वह मिट्टी के दीपक व अन्य वस्तुएं बनाने का काम करता है। उसके तीन पुत्री के बीच अकेला एक पुत्र था। परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें-यूपीपीएससी रिजल्ट्स: उन्नाव की सौम्या मिश्रा को मिला यूपी में दूसरा स्थान
