रामनगर: धनतेरस के दिन ही मनाई जाएगी छोटी दिवाली
रामनगर, अमृत विचार। इस बार धनतेरस और छोटी दिवाली पर्व का संयोग एक ही दिन पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य एवं श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग के संपादक डॉ. रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस बार 23 अक्टूबर को धनतेरस व यम दीपदान शाम 05:31 बजे से रात्रि 08:04 बजे तक रहेगा। धनतेरस वृषभ काल …
रामनगर, अमृत विचार। इस बार धनतेरस और छोटी दिवाली पर्व का संयोग एक ही दिन पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य एवं श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग के संपादक डॉ. रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस बार 23 अक्टूबर को धनतेरस व यम दीपदान शाम 05:31 बजे से रात्रि 08:04 बजे तक रहेगा।
धनतेरस वृषभ काल पूजा- सायं 06:54 से रात्रि 08:49 बजे तक की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि छोटी दीपावली पर्व प्रदोष व्यापिनी चतुर्दशी में तेईस अक्टूबर को ही मनाना शास्त्रोचित है। उन्होंने कहा कि नरक चतुर्दशी अभ्यंग स्नान-24 अक्तूबर के प्रातः सूर्योदय से पूर्व रात्रिशेष 04:58 से 06:25 बजे के मध्य (चन्द्रोदय/अरुणोदय व्यापिनी चतुर्दशी) में करना शास्त्र सम्मत है। श्री महालक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 24 अक्तूबर प्रदोषकाल व वृषभकाल पूजा मुहूर्त -सायं 05:30 से रात्रि 08:45 बजे तक है। महानिशाकालपूजा मुहूर्त:-रात्रि 09:32 से रात्रि 12:23 बजे तक है। सिंह काल पूजा मुहूर्त -रात्रि 01:20 से 03:39 तक है। उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर 2022 को सूर्य ग्रहण उत्तराखंड में अपराह्न 04:28 से सूर्यास्त 05:29 तक दिखाई देगा।
