वारदात : संदिग्ध हालत में घर में खून से लथपथ मिला किसान का शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा । एक किसान का शव बुधवार की सुबह उसी के घर में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह से घर में घुसे परिजनों ने देखा तो किसान का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा …

अमृत विचार, बांदा । एक किसान का शव बुधवार की सुबह उसी के घर में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह से घर में घुसे परिजनों ने देखा तो किसान का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव का अच्छेलाल निषाद (55) पुत्र गरीबा निषाद का शव उसके ही घर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। मृतक अपने बड़े भाई रामगोपाल के घर के बगल में ही घर बनाकर अकेले रहता था। बुधवार सुबह जब काफी देर तक मृतक का दरवाजा नही खुला तो मृतक के भतीजे मुन्ना ने दरबाजा खटखटाया।

जब काफी देर तक दरबाजा नही खुला तो किसी अनहोनी की आशंका के चलते किसी तरह से घर के अंदर जाकर देखा तो अच्छेलाल मृत पड़ा हुआ था। गांव के चौकीदार के माध्यम से जसपुरा पुलिस को जानकारी दी गई।

खबर पाकर थाना प्रभारी राजेश नारायण हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक गांव में ही रहकर खेती किसानी का कार्य करता था। मृतक तीन भइयो में दूसरे नंबर का था।

मृतक की शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के गुप्तांग में किसी जहरीले कीड़े ने काटा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:- हरदोई: हमला कर सरेआम लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, दंपति से की थी वारदात

संबंधित समाचार