चित्रकूट: समन्वय बनाकर दीपावली मेले को संपन्न कराएंगे यूपी-एमपी के अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। चित्रकूट (उप्र) के साथ सतना (मप्र) के अधिकारी पांच दिवसीय दीपावली मेले को समन्वय बनाकर संपन्न कराएंगे। इस मंशा को लेकर बुधवार को दोनों जिलों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी समन्वय बनाकर मेले को भव्यता से सकुशल संपन्न कराएं। बताया कि …

चित्रकूट, अमृत विचार। चित्रकूट (उप्र) के साथ सतना (मप्र) के अधिकारी पांच दिवसीय दीपावली मेले को समन्वय बनाकर संपन्न कराएंगे। इस मंशा को लेकर बुधवार को दोनों जिलों के अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी समन्वय बनाकर मेले को भव्यता से सकुशल संपन्न कराएं। बताया कि उप्र के अंतर्गत आने वाले मेला क्षेत्र को नौ जोन और 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। तीर्थक्षेत्र का कुछ हिस्सा मप्र में आने की वजह से यहां होने वाले बड़े पर्वों पर दोनों जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों मंक समन्वय आवश्यक होता है। हर साल दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक होती है। बैठक में डीएम चित्रकूट ने नाव व पूजन सामग्री की दरें अंकित कराने, हनुमान धारा की ओ पार्किंग की व्यवस्था कराने के अलावा विभागीय अधिकारियों को अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

परिक्रमा परिक्षेत्र में अगरबत्ती पर रोक
डीएम सतना ने कहा कि दोनों तरफ के परिक्रमा परिक्षेत्र में नारियल, अगरबत्ती पर पूर्णतया रोक लगाई जाएगी। मप्र की ओर पांच अस्थायी पार्किंग व्यवस्था की गई हैं। पीली कोठी पर भी वाहन नहीं आएंगे। एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों को भारी वाहनों के मूवमेंट की व्यवस्था पूर्व में ही कराने व फूड प्वाइजनिंग पर नजर रखने के निर्देश दिए। बताया कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग के प्रथम द्वार पर पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीओपी आशीष जैन, एसडीएम कर्वी राजबहादुर, मझगवां पीएस त्रिपाठी, सीओ हर्ष पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने रामघाट पर मंदाकिनी नदी के दोनों किनारों पर मोटर बोट की व्यवस्था करने को कहा। उप जिलाधिकारी कर्वी व मझगवां को नावों पर नंबर व सवारियों की क्षमता अंकित किए जाने व पहचान पत्र भी बनाए जाने के निर्देश दिए। एसपी अंकित मित्तल ने आगाह किया कि तीर्थक्षेत्र में किसी भी दशा में पटाखे नहीं बिकने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अफसरों में कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोनों जिले के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें-कानपुर: खड़गे बने अध्यक्ष तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, खूब लगे जिंदाबाद के नारे

संबंधित समाचार