बाजपुर: दीपावली पर 22 से 24 तक वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। दीपावली पर नगर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिसके चलते 22 से 24 अक्टूबर तक का तीन दिवसीय ट्रैफिक प्लान बनाते हुए वाहनों के डायवर्जन की सूची जारी कर दी गई। बुधवार की शाम कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी व एसएसआई विक्रम सिंह …

बाजपुर, अमृत विचार। दीपावली पर नगर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिसके चलते 22 से 24 अक्टूबर तक का तीन दिवसीय ट्रैफिक प्लान बनाते हुए वाहनों के डायवर्जन की सूची जारी कर दी गई।

बुधवार की शाम कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी व एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि 22, 23 व 24 अक्टूबर को कस्बा बाजपुर में कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा। इन वाहनों को बरहैनी चोराहा, केशोवाला व दोराहा से निर्धारित किए गए रूट पर संचालित करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि बरहैनी से दोराहा की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बरहैनी-बन्नाखेड़ा-केशोवाला-फौजी कॉलोनी-छोई मोड़ से एनएच-74 की तरफ निकाला जाएगा।

इसी प्रकार दोराहा से हल्द्वानी की तरफ जाने वाले वाहनों को दोराहा-छोई मोड़-फौजी कॉलोनी-बन्नाखेड़ा-बरहैनी से नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर निकाला जाएगा। कहा कि इन तीन दिनों के अंदर शहर के अंदर कोई भी चौपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़ा नहीं होगा। इसके लिए इंटर कॉलेज बाजपुर के मैदान में निश्शुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है, यदि कोई भी चौपहिया वाहन सड़क पर खड़ा पाया गया तो वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ई-रिक्शा संचालन का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है जिसमें बरहैनी से आने वाले ई-रिक्शा लेवड़ा नदी के पुल से आगे बाजार में नहीं आने दिए जाएंगे। दोराहा रूट के ई-रिक्शा रेलवे क्रासिंग तक तथा रामराज रोड पर संचालित होने वाले ई-रिक्शा मंडी गेट तक ही आ-जा सकेंगे। चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अनावश्यक रूप से ई-रिक्शा बाजार में घूमता पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।