हल्द्वानी: बकरी ने केले खा लिए तो पड़ोसी ने वृद्धा को मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बकरी द्वारा झोले में रखे केले खाने से नाराज पड़ोसी ने वृद्ध पर गड़ासे से हमला कर दिया। शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने वृद्धा पर गड़ासे से सिर, हाथ, पैर और पसली पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बकरी द्वारा झोले में रखे केले खाने से नाराज पड़ोसी ने वृद्ध पर गड़ासे से हमला कर दिया। शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने वृद्धा पर गड़ासे से सिर, हाथ, पैर और पसली पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी को पुलिस ने आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
कली गांव लोहाघाट चम्पावत निवासी लीलावती देवी (75) पत्नी स्व.दुर्गा दत्त अपने बेटे शेखर राज, बहू मधुली के साथ रहती थीं। बताया जाता है कि बीती 13 अक्टूबर को शेखर राज किसी काम से बाहर गए थे, जबकि बहू भी घर पर नहीं थी। घर में लीलावती अकेली थी। दोपहर करीब तीन बजे पड़ोस में रहने वाले भुवन राज बाजार से लौटा।
उसके हाथ में एक झोला था और बताया जाता है कि वह शराब के नशे में चूर था। घर पहुंचने पर भुवन ने अपना झोला दरवाजे पर रख दिया, तभी लीलावती की बकरियां वहां पहुंच गईं और उसने झोले में रखे केले खा लिए। इस बात से नाराज भुवन ने पहले तो बकरियों पर हमला किया, लेकिन वह भाग गईं।
 इस पर गुस्साया भुवन घर के अंदर से गड़ासा निकाल लाया और  पड़ोसी लीलावती के घर में घुस गया। भीतर दाखिल होते ही उसने लीलावती पर गड़ासे से हमला कर दिया। लीलावती की बहू के भाई नारायण दत्त पांडे ने बताया कि भुवन ने उनके सिर, हाथ, पैर और पसली पर गड़ासे से ताबड़तोड़ हमले किए। लीलावती की चीख सुनकर दौड़े लोगों ने भुवन को काबू किया और सूचना पुलिस को दी।
भुवन को लोहाघाट पुलिस ने गड़ासे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इधर, गंभीर अवस्था में 14 अक्टूबर को लीलावती को एसटीएच लाया गया, जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। लोहाघाट थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने आरोपी भुवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसके खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था। अब मृत्यु के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।
पीट-पीट कर तोड़ दिए थे हाथ, पैर और पसली
हल्द्वानी। लीलावती के रिश्तेदार नारायण दत्त पांडे ने बताया कि भुवन शराब के नशे में वहशी हो गया था। भुवन ने उल्टे गड़ासे से लीलावती पर इतने हमले किए कि न सिर्फ उनके सिर पर गहरे घाव हुए, बल्कि हाथ और पैर के साथ पसलियां भी टूट गई। घटना स्थल पर भारी मात्रा में उनका खून बह चुका था।

संबंधित समाचार