बहराइच: होटलों पर खाद्य विभाग का छापा, 19 किलो बेसन सीज
बहराइच, अमृत विचार। दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बुधवार को दुकानों पर छापेमारी करते हुए 19 किलो बेसन सीज कर दिया है। जबकि बेसन पपड़ी समेत चार पदार्थों के नमूना जांच को भेजा है। दीपावली 24 से शुरू हो रही है। …
बहराइच, अमृत विचार। दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बुधवार को दुकानों पर छापेमारी करते हुए 19 किलो बेसन सीज कर दिया है। जबकि बेसन पपड़ी समेत चार पदार्थों के नमूना जांच को भेजा है।
दीपावली 24 से शुरू हो रही है। इसको देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने जिले होटल और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त द्वितीय विनोद शर्मा की अगुवाई में टीम ने बुधवार को जरवल रोड बाजार में छापेमारी की। सहायक आयुक्त द्वितीय ने बताया कि महक मिष्ठान भंडार, दीपचंद होटल और अरुण मिष्ठान भंडार में खाद्य पदार्थों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि दीपचंद होटल से बेसन संदिग्ध मिलने पर 19 किलो बेसन सीज कर दिया गया है। जबकि महक मिष्ठान भंडार से डोडा बर्फी और अरुण मिष्ठान भंडार से बेसन पपड़ी समेत चार नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली तक छापेमारी अभियान चलेगा। कहीं भी मिलावटी मिठाई बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना दें। जांच के बाद कार्यवाई होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी को लेकर होटल संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।
ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
