अयोध्या : कुलपति ने बांटे 162 विद्यार्थियों को टैबलेट

अमृत विचार, कुमारगंज/ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राज्य सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अतंर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कुल 162 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य क्रीड़ा मैदान में टैबलेट लेने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लग गईं। …
अमृत विचार, कुमारगंज/ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राज्य सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अतंर्गत टैबलेट का वितरण किया गया।
कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कुल 162 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य क्रीड़ा मैदान में टैबलेट लेने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुलपति डॉ. बिजेंद्र ने बीएससी कृषि के 120, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 29 व सामुद्यिक विज्ञान महाविद्यालय की 13 छात्राओं को टैबलेट दिया।
टैबलेट पाने वालों में सभी छात्र-छात्राएं बीएससी अंतिम वर्ष के हैं। आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी द्वारा किया गया। विवि के कुलसचिव डॉ पीएस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:-पर्दाफाश : ऑनलाइन मोबाइल और टैबलेट बुक करा हड़पे 40 लाख