अहमदाबाद: गैस सिलेंडरों में विस्फोट, 20 झोपड़ी खाक
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में बुधवार को झोपड़पट्टी में पांच गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने से लगी भीषण आग में 20 झोपड़े जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि चंडोणा तालाब मिल्लतनगर के निकट आज तड़के झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो जाने से …
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में बुधवार को झोपड़पट्टी में पांच गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने से लगी भीषण आग में 20 झोपड़े जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि चंडोणा तालाब मिल्लतनगर के निकट आज तड़के झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो जाने से भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां रखे चार और गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिससे 20 झोपड़े और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। लेकिन किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है: गोपाल राय
