मुरादाबाद: मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मनाई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 1072 वोट मिले। भारी मतों से उनकी जीत पर जिले में कांग्रेस नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने पर सड़क …

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 1072 वोट मिले। भारी मतों से उनकी जीत पर जिले में कांग्रेस नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सामने पर सड़क पर भांगड़ा कर पार्टी नेताओं ने खुशी का इजहार किया और गुरहटटी चौराहे पर लड्डू बांटे। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि जिले के सभी पीसीसी सदस्यों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट दिया था। उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होकर 2024 में केंद्र में सरकार बनाएगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दलित समाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने से देश के दलितों का सम्मान कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया है।

खुशी जताने वालों में अनूप दुबे, गयूर अंसारी, कमर इरम कदीर जिला अध्यक्ष महिला, अफजल साबरी जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग, राजेंद्र बाल्मीकि जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, श्याम सरन एडवोकेट, मोहत्सिम मुख्तार, गंगा राम शर्मा, गौरव त्रिवेदी, मोहम्मद नाजिम, विवेक सागर, भयंकर सिंह बौद्ध, अरविंद चौहान, जितेंद्र सागर, रईस खा नीरज कुमार, सुरेश चंद सक्सेना आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: रसोइयां के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय

संबंधित समाचार