बरेली: LED टीवी पाकर गदगद हुई बुजुर्ग महिला, पुलिस को कहा थैंक यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी के आदेश पर थानेदार ने बुजुर्ग महिला को उसकी बिगड़ी एलईडी टीवी बदलवाकर दी। टीवी पाकर वृद्ध महिला खुशी से गदगद हो उठीं। उन्होंने पुलिस ऑफिसर की खूब प्रशंसा की। ये भी पढ़ें:-बरेली: अब ब्लॉक मझगवां के गैनी गांव मे मिले डेंगू के दर्जन भर मरीज, मचा हड़कंप बीते मंगलवार को …

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी के आदेश पर थानेदार ने बुजुर्ग महिला को उसकी बिगड़ी एलईडी टीवी बदलवाकर दी। टीवी पाकर वृद्ध महिला खुशी से गदगद हो उठीं। उन्होंने पुलिस ऑफिसर की खूब प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:-बरेली: अब ब्लॉक मझगवां के गैनी गांव मे मिले डेंगू के दर्जन भर मरीज, मचा हड़कंप

बीते मंगलवार को फरीदपुर थाने की एक बुजुर्ग महिला ने एलईडी टीवी बनवाने की सिफारिश लेकर एसएसपी से की थी। जिसमें एसएसपी ने थानेदार को महिला की टीवी बनवाने का आदेश दिया था। आज जब उन्हें नई  टीवी मिली तो वह फूले नहीं समाई।

क्या था मामला
दरअसल, बुजुर्ग महिला ने पांच महीने पहले अपनी बेटी के शादी में एलईडी टीवी दी थी जो कि बिगड़ गई। महिला जहां से टीवी खरीदी थी उस दकानदार के पास गई लेकिन दुकानदार ने महिला को भगा दिया, वारंटी होने के बाद भी दुकानदार ने महिला की टीवी नहीं बनाया और बुरा भला कह कर भगा दिया था। जिसकी शिकायत महिला ने एसएसपी से थी।

ये भी पढ़ें:-बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार