बरेली: खंभा टूटने के बाद सुरेश शर्मा नगर में 24 घंटे से बिजली गुल, कई पोल हैं क्षतिग्रस्त, विभाग अंजान

बरेली, अमृत विचार। सुरेश शर्मा नगर में खंभा टूट जाने के बाद 24 घंटे से बिजली नहीं आने से कॉलोनी के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह के समय पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कॉलोनी में अब भी कई पोल गिरताऊ हालात में हैं। कई बार शिकायत करने के बाद …
बरेली, अमृत विचार। सुरेश शर्मा नगर में खंभा टूट जाने के बाद 24 घंटे से बिजली नहीं आने से कॉलोनी के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुबह के समय पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कॉलोनी में अब भी कई पोल गिरताऊ हालात में हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी गिरताऊ पोलों को नहीं हटा रहे हैं। जिसके चलते कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसानों की दिवाली फीकी, 30 अक्टूबर तक मिलेगा गन्ना भुगतान
शहर में कई जगह पर बिजली के जर्जर पोल और तार हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी उसका समाधान नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते हमेशा हादसे का डर बना रहता है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी में सोमवार की रात बिजली का खंभा गिर गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस समय बिजली का पोल गिरा उस समय बिजली की सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि कोई खंभे या करंट की चपेट में नहीं आया।
ऐसे में कोई जनहानि भी हो सकती थी। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बिजली का पोल गिरने के बाद सप्लाई बंद कराने के लिए अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन आधे घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई। वही मंगलवार की सुबह 10 बजे के बाद कर्मचारी बिजली के पोल को ठीक करने पहुंचे।
कॉलोनी की रहने वाली निलिमा पाठक ने बताया कि कॉलोनी में अन्य पोल भी गिरताऊ हालत में है। कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं सोमवार की रात जब पोल गिरा तब से लेकर मंगलवार की रात तक बिजली नहीं आने कॉलोनी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं आने से पानी के लिए भी लोग परेशान हो गए।
हरूनगला में की गई बिजली कटौती
दीपावली, धनतेरस समेत अन्य त्योहार को लेकर मंगलवार की दोपहर से लेकर 3 बजे तक 132 केवी विद्युत उपकेंद्र बालीपुर से निर्गत हरूनगला फीडर की 33 केवी लाइन पर आ रही डालियों की छंटाई एवं जंपरों की मरम्मत के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हरूनगला की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते ग्रीन पार्क, गोल्डन, फाइक एंक्लेव, हरूनगला, आशीष रॉयल पार्क, पवन बिहार, रामगंगा नगर, सूर्या एंक्लेव, सुरेश शर्मा नगर, सनराइज, सुपर सिटी, इत्यादि के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रही। इसके अलावा शहर के पुराने शहर, सिविल लाइंस, कुतुबखाना, किला और अन्य क्षेत्र में ट्रिपिंग और कटौती होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती, सप्ताह में दो दिन मरीजों को देंगे परामर्श