बैठक : शिक्षक विधायक ने सरकार पर लगाया छलावा का आरोप
अमृत विचार, चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने मंगलवार को मऊ में शिक्षकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आगामी शिक्षक संघ चुनाव को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने सरकार पर छलावा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सदन …
अमृत विचार, चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने मंगलवार को मऊ में शिक्षकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आगामी शिक्षक संघ चुनाव को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने सरकार पर छलावा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सदन में लगातार मुद्दा उठाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षकों के साथ छलावा किया है। बताया कि वह लगातार शिक्षकों के हितों के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता बनने के लिए सात नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिन शिक्षकों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वह जुड़वा लें।
इस मौके पर फूलचंद द्विवेदी, डॉ. एस कुरील, सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ त्रिपाठी, शिवप्रताप मिश्रा, डॉ. जयवीर सिंह, मैनचंद त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, शिवाकांत द्विवेदी, हरकेश सिंह, महेश सिंह कटियार, सुरेंद्रनाथ यादव नंदलाल पाल, रमेश सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- संभल: बाइक से पर्स लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
