दीपोत्सव की तैयारियां : अयोध्या में दिनभर बजते रहे हूटर, दौड़ते रहे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की कवायद के तहत प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व अन्य आला अधिकारी भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए दौड़ भाग में जुटे रहे। दिनभर रामनगरी …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की कवायद के तहत प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व अन्य आला अधिकारी भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए दौड़ भाग में जुटे रहे। दिनभर रामनगरी में आवागमन पर रोक-टोक होती रही और हूटर बजते रहे। आला अधिकारियों को मातहतों को जरूरी हिदायत दी गई। बुधवार को मुख्यमंत्री रामकथा संग्रहालय में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

छठवें दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, एडीजी सुरक्षा बीके सिंह के अलावा खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम से जुड़े स्थलों का दौरा कर तैयारियों को परखा तथा भावी कार्ययोजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कार्य योजना और प्रगति तथा एसएसपी ने सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी।

आला अधिकारियों ने साकेत महाविद्यालय में बन रहे हेलीपैड, दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी, कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क तथा राम जन्मभूमि परिसर समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। मौके पर ही मौजूद मातहत अधिकारियों को सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

वहीं हवाई पट्टी पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के तैयारियों की रामकथा संग्रहालय में बैठक कर समीक्षा करेंगे। इसके पूर्व वह रामकथा पार्क, राम की पैड़ी, साकेत डिग्री कॉलेज में बन रहे हेलीपैड का स्थलीय जायजा लेंगे और रामलला का दर्शन-पूजन व मंदिर निर्माण की प्रगति का अवलोकन करेंगे।

यह भी पढ़ें:- दीपोत्सव की तैयारियां : कमिश्नर ने संभाली कमान, आइसोलेट हुई राम की पैड़ी

संबंधित समाचार