अल्मोड़ा: द्वाराहाट में उपलब्ध कराएं 108 की सेवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट से जुड़े तहसील के हजारों लोगों को पिछले दो माह से 108 आपातकालीन सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द ही अस्पताल में आपातकालीन सेवा 108 संचालित करने की कार्रवाई की जाए। अन्यथा ग्रामीण जनता को …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट से जुड़े तहसील के हजारों लोगों को पिछले दो माह से 108 आपातकालीन सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द ही अस्पताल में आपातकालीन सेवा 108 संचालित करने की कार्रवाई की जाए।

अन्यथा ग्रामीण जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। किरौला ने कहा है कि पिछले दो माह से आपातकालीन सेवा नहीं होने से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमेश्वर, ताड़ीखेत आदि स्थानों से आपातकालीन सेवा का लाभ यथासमय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, डिग्री कॉलेज सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थान क्षेत्र में विद्यमान हैं। लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत खराब है। इसके अलावा भी सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।