एसी कोच में खराबी पर दो घंटे खड़ी रही क्षिप्रा एक्सप्रेस
चित्रकूट, अमृत विचार । हावड़ा से इंदौर जाने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रेन करीब सवा दो घंटे तक मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी रही। बाद में इसमें उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति के कोच को लगाकर रवाना किया गया। मानिकपुर जंक्शन पर सुबह …
चित्रकूट, अमृत विचार । हावड़ा से इंदौर जाने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रेन करीब सवा दो घंटे तक मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी रही। बाद में इसमें उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति के कोच को लगाकर रवाना किया गया।
मानिकपुर जंक्शन पर सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस मंगलवार को लगभग डेढ़ घंटे देरी से करीब 11 बजकर 18 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। स्टेशन प्रबंधक को कंट्रोलर ने सूचना दी कि हावड़ा-इंदौर साप्ताहिक क्षिप्रा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में तकनीकी खराबी आ गई है। स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर तक गड़बड़ी न ठीक होने पर यार्ड में खड़ी 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति के बी-3 कोच को क्षिप्रा एक्सप्रेस में लगाकर आगे रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें-स्थाई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक : जन्मभूमि परिसर सुरक्षा एसएसएफ के हवाले किए जाने का रोडमैप तैयार
