सीएम योगी ने देवरिया दिया दीपावली का तोहफा, 477 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, देवरिया। जिले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बुलावे पर आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा के मैदान में स्टेट प्लेन से पहुंचें। इसके बाद कृषि मेला, विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम ने 477 करोड़ की विभिन्न …

अमृत विचार, देवरिया। जिले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बुलावे पर आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा के मैदान में स्टेट प्लेन से पहुंचें। इसके बाद कृषि मेला, विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान सीएम ने 477 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। सीएम के आगमन पर पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।

बता दें कि 20 अक्टूबर तक जनसंघ के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे रवींद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर जिले में तीन दिवसीय कृषि मेला, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इसमें पहले दिन 18 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

सीएम ने लगभग 477 करोड़ रुपये की लागत से 233 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कृषि मेले में मुख्यमंत्री के हाथों 6 किसानों को कृषि बीज किट भी दिया। कार्यक्रम में दिव्यांगो को ट्राई साइकिल के अलावा चिन्हित दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका की मदद से ‘ब्रांड यूपी’ की धूम, सीएम योगी ने दी अमेरिकी पहल को गति

संबंधित समाचार