टारगेट किलिंग: कन्नौज के दो मजदूरों को जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने उतारा मौत के घाट
कन्नौज। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी चौकी क्षेत्र के गांव दन्नापुरवा गांव के दो लोगों पर जम्मू कश्मीर के सोपिया में काम करते थे। कल रात को दोनों लोग सो रहे थे अचानक रात में आतंकियों ने सोते समय उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में कन्नौज के दन्नापुरवा गांव के …
कन्नौज। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी चौकी क्षेत्र के गांव दन्नापुरवा गांव के दो लोगों पर जम्मू कश्मीर के सोपिया में काम करते थे। कल रात को दोनों लोग सो रहे थे अचानक रात में आतंकियों ने सोते समय उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इस घटना में कन्नौज के दन्नापुरवा गांव के दो मजदूर भाई राम सागर पुत्र गज्जा (50), मनीष पुत्र श्रीराम अवतार (40) की दुखद मृत्यु हो गई जैसे ही घर बालों को सूचना मिलते ही पूरा घर मातम में डूब गया और चीख पुकार मचने लगी।
लोगों ने बताया कि रामसागर और मनीष डेढ़ माह पहले ही दोनो लोग काम करने गए थे,राम सागर के तीन बच्चे है दो लड़के और एक बेटी है बच्चे सभी छोटे छोटे है,वही मनीष की दो बेटियां हैं वे भी छोटी छोटी हैं।
यह भी पढ़ें:-वारदात : गंगा किनारे झाड़ियों में फंसा मिला कन्नौज के युवक का शव
