देवरिया को 477 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवरिया। देवभूमि के नाम से विख्यात देवरिया जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 477.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं। पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक वृहद किसान मेला का शुभारंभ करने आ रहे सीएम योगी इस अवसर पर 233 विकास …

देवरिया। देवभूमि के नाम से विख्यात देवरिया जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 477.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं। पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक वृहद किसान मेला का शुभारंभ करने आ रहे सीएम योगी इस अवसर पर 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 143 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 90 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। सीएम योगी पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 155.93 करोड़ रुपये की लागत वाली 119 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि उनके द्वारा इसी विधानसभा क्षेत्र के लिए 120.43 करोड़ रुपये के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

इस अवसर पर वह कृषि एवं क्रीड़ा विभाग की 7.52 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 2.40 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पथरदेवा में आयोजित समारोह से ही मुख्यमंत्री जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए 33.59 करोड़ रुपये की लागत वाले 22 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 157.17 करोड़ रुपये से हुए 46 कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा मंच से विभिन्न लाभार्थी परियोजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र, पीएम आवास की चाबी, टूलकिट आदि प्रदान करने के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाने वाले पांच खिलाड़ियों, पेंटिंग/चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान करने वाले माध्यमिक, जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक वर्ग के कुल 11 छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने किया मतदान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर