मुरादाबाद: उत्तराखंड डिपो की बस में हार्ट अटैक से यात्री की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र में उत्तराखंड डिपो की बस में सवार यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। चालक और परिचालक ने पुलिस की मदद से यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।  बदायूं जनपद में कृषि विभाग में लिपिक के पद पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र में उत्तराखंड डिपो की बस में सवार यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। चालक और परिचालक ने पुलिस की मदद से यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

  •  बदायूं जनपद में कृषि विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थे सुनील
  • हरिद्वार से मुरादाबाद आते वक्त छजलैट थाना क्षेत्र में हुई घटना

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हजारीबाग मोहल्ला स्थित गली नंबर-एक निवासी सुनील प्रताप सिंह बदायूं जिले में कृषि विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह पांच बजे उत्तराखंड डिपो की बस में सवार होकर वह बदायूं रवाना हुए। सोमवार सुबह करीब सात बजे बस छजलैट थाना क्षेत्र में पहुंची।

तभी अचानक सुनील प्रताप सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी। यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना बस के परिचालक अशोक कुमार ने तत्काल छजलैट थाने को दी। बस सवार यात्री को दूसरे वाहन से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। एसआई तारिक यात्री को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने सुनील प्रताप सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। यात्री के पास मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान हुई। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। चिकित्सकों ने सुनील प्रताप सिंह की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।

ये भी पढ़ें:- कश्मीरी पंडित भट की हत्या के विरोध, लोगों ने किया श्रीनगर में हुर्रियत कार्यालय पर प्रदर्शन

संबंधित समाचार