कश्मीरी पंडित भट की हत्या के विरोध, लोगों ने किया श्रीनगर में हुर्रियत कार्यालय पर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। कश्मीरी पंडित किसान पूरन कृष्ण भट की पिछले सप्ताह आतंकवादियों द्वारा की गई लक्षित हत्या के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित लोगों ने सोमवार को यहां हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय के बाहर धरना दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शनकारी यहां राजबाग में मीरवाइज उमर फारूक नीत हुर्रियत के कार्यालय के बाहर …

श्रीनगर। कश्मीरी पंडित किसान पूरन कृष्ण भट की पिछले सप्ताह आतंकवादियों द्वारा की गई लक्षित हत्या के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित लोगों ने सोमवार को यहां हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय के बाहर धरना दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शनकारी यहां राजबाग में मीरवाइज उमर फारूक नीत हुर्रियत के कार्यालय के बाहर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें – 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फरवरी 2023 में, फिजी में होगा आयोजित

उन्होंने कश्मीर घाटी में हुए रक्तपात के लिए हुर्रियत को जिम्मेदार ठहराया। अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने हुर्रियत के केंद्रीय भवन के मुख्य द्वार पर ‘इंडिया’ लिख दिया और अलगाववादी संगठन के नामपट्ट को नीचे गिरा दिया। हुर्रियत के कार्यालय के द्वार बंद थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में सामाजिक कार्यकर्ता, नगर निगम पार्षद और कश्मीरी पंडित शामिल थे। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित चौधरी गुंड इलाके में पूरन कृष्ण भट नाम के व्यक्ति की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी। उनके पैतृक घर के बाहर उन पर यह हमला किया गया था।

ये भी पढ़ें – सेना ने 363 ड्रोन की खरीद की निविदा की जारी, लॉजिस्टिक शृंखला होगी मजबूत

संबंधित समाचार