लखनऊ: स्नातक में आवेदन का मिलेगा एक और चांस, यूपी में इस यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई एड्मिशन डेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022- 23 के लिए प्रवेश की तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने लिया। कुलपति के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे साथ ही नव प्रवेशार्थियों के लिए यह अंतिम …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022- 23 के लिए प्रवेश की तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने लिया। कुलपति के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे साथ ही नव प्रवेशार्थियों के लिए यह अंतिम मौका होगा।

प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि ओपन यूनिवर्सिटी में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, उनको एक अवसर और देते हुए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा न हो।

उन्होंने कहा इस तरह की व्यवस्था से प्रवेशार्थी भी सचेत रहेंगे और फॉर्म भरने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस व्यवस्था में सुधार से छात्रों को काफी राहत मिली है। प्रवेशार्थियों की संख्या में भी आशातीत वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है। प्रवेश के इच्छुक छात्र सभी कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 31अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: छठे दीपोत्सव में सहभागिता करने वाले वालंटियर को अवध विश्वविद्यालय में दी गई ट्रेनिंग

संबंधित समाचार