श्रद्धांजलि कार्यक्रम : सभी दल को भेजा गया आमंत्रण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय पर एक बैठक हुई। बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने कहा कि 20 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे पंचशील होटल में नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित …

अमृत विचार, अयोध्या। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय पर एक बैठक हुई।

बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने कहा कि 20 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे पंचशील होटल में नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें सभी दलों को आमंत्रित किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी आज जनमानस के नेता थे। इसलिए नेता जी के हर चाहने वालों को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफर मीसम ने की। बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव मो. हलीम पप्पू, मनोज जयसवाल, राम अचल यादव, श्रीचंद यादव,मो सुहैल व सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- स्मृतियां : कांग्रेस नेता मुलायम सिंह यादव को कहते थे ‘नौसिखिया बालक’…नतीजों ने बना दिया दिग्गज

संबंधित समाचार