पीलीभीत: सांड ने ली एक और किसान की जान, मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत/ बरखेड़ा, अमृत विचार। आवारा पशुओं की समस्या ग्रामीण इलाकों में दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। बरखेड़ा की एक ग्राम पंचायत में एक और किसान आवारा पशुओं के हमले से जान गंवा दिया। खेत से वापस घर जाते समय उसे …

पीलीभीत/ बरखेड़ा, अमृत विचार। आवारा पशुओं की समस्या ग्रामीण इलाकों में दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। बरखेड़ा की एक ग्राम पंचायत में एक और किसान आवारा पशुओं के हमले से जान गंवा दिया। खेत से वापस घर जाते समय उसे सांड़ ने पटक कर मार डाला। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा कोहराम

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कुरैया फूटाकुआं के निवासी 60 वर्षीय हरिराम पुत्र ज्वाला प्रसाद खेती करते थे। रविवार को वह खेत की रखवाली करने गए थे। दिन भर खेत पर काम निपटाने के बाद पैदल घर जा रहे थे। गांव में पहुंचते ही आवारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रमाीण जमा हुए और लाठी फटकार कर सांड़ को भगाया। परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।

आनन-फानन में परिजन वृद्ध को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसपर शव लेकर परिवार वाले घर आ गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में आए दिन आवारा पशु हमलावर हो रहे हैं। एक दिन पहले ही गांव के श्रवण कुमार और सुरेश चंद्र को सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था। शिकायत करने के बावजूद कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी, एक की मौत, 10 घायल

संबंधित समाचार