पीलीभीत: शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पहले अचानक लापता हुए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर प्रतापपुर हॉल्ट के पास क्षतविक्षत हालत में मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दर्दनाक सड़क …

बरखेड़ा, अमृत विचार। एक दिन पहले अचानक लापता हुए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर प्रतापपुर हॉल्ट के पास क्षतविक्षत हालत में मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी, एक की मौत, 10 घायल

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बस्थना के रहने वाले 30 वर्षीय खेमकरन पुत्र केसरीलाल मजदूरी करते थे। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। रविवार दोपहर बाद वह घर से बिना बताए चले गए। काफी देर बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिवार वाले चिंतित हो गए। युवक की कई जगह तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सोमवार सुबह लापता युवक का शव शाहजहांपुर रेलखंड पर प्रतापपुर हॉल्ट के पास मिला। शव पड़ा देख आसपास के लोग जमा हो गए।

इसकी सूचना मिलने पर एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। शव की शिनाख्त के बाद परिजन से जानकारी की गई और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक के गांव के प्रधान राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि खेमकरन रविवार शाम को घर से निकला था। उसका भाई भगवत समेत अन्य लोग तलाश में लगे हुए थे, लेकिन मिल नहीं सका था।

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। लापता होने के बाद परिवार से कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। मामले की पड़ताल करा रहे हैं। किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है – उदयवीर सिंह, एसओ बरखेड़ा।

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीसीएम धीरेंद्र कुमार पहुंचे पीलीभीत, स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

संबंधित समाचार