पीलीभीत: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी, एक की मौत, 10 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली हाईवे पर श्रमिकों से भरी अनियंत्रित कार पुलिया से टकराने के बाद नहर में गिर गई। हादसे में हरियाणा के एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 10 श्रमिक घायल हुए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। …

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली हाईवे पर श्रमिकों से भरी अनियंत्रित कार पुलिया से टकराने के बाद नहर में गिर गई। हादसे में हरियाणा के एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 10 श्रमिक घायल हुए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हादसा रविवार देर रात हुआ। हरियाणा के सोनीपत जनपद के ग्राम मुड़गाना के रहने वाले 50 वर्षीय सत्यवान पुत्र सुल्तान फसल की कटाई करने के लिए लेवर लेने शाहजहांपुर जनपद के खुटार गए थे। वहां से लेबर लेकर कार में सवार होकर वापस हरियाणा जा रहे थे। बरेली हाईवे पर खमिरया पुल के पास पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और नहर में जा गिरी। जिसके बाद कार में फंसे श्रमिकों में चीख पुकार मच गई। यह देख राहगीर जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने सत्यवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामपुर खुटार के निवासी रमेश पाल, विजेंद्र, जसवंत नगर निवासी रामदास, श्रीकृष्ण समेत 10 श्रमिकों को चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक इलाज मिलने के बाद परिवार वाले रेफर कराकर अपने साथ ले गए। इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

सोमवार दोपहर परिवार वाले पीलीभीत आए और हादसे के बारे में जानकारी जुटाई। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभास चंद ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें :  पीलीभीत: कार सवार अभ्यर्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत

संबंधित समाचार