जलालाबाद: अब आयुष डॉक्टर कोरोना संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जलालाबाद, अमृत विचार। सीएचसी पर तैनात नल बाली गली निवासी आयुष चिकित्सक जो कटेली पीएचसी प्रभारी का कार्यभार संभाले थे की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देर रात हुई। डॉक्टर पीएचसी की ड्यूटी के बाद पर्सनल प्रैक्टिस भी करते हैं। देर रात्रि जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ भट्ट …

जलालाबाद, अमृत विचार। सीएचसी पर तैनात नल बाली गली निवासी आयुष चिकित्सक जो कटेली पीएचसी प्रभारी का कार्यभार संभाले थे की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देर रात हुई। डॉक्टर पीएचसी की ड्यूटी के बाद पर्सनल प्रैक्टिस भी करते हैं।

देर रात्रि जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ भट्ट ने डॉक्टर के घर और निजी प्रैक्टिस की दुकान और आस पास मोहल्ले को भी सैनेटाइज कराया और दोनो संक्रमितों के घर से 250 मीटर की परिधि को बेरिकेड्स लगवाकर सील कराया है। जिससे पूर्व चेयरमैन संजय पाठक की गली से तहसील रोड होते हुए मुख्य चौराहा, बरेली रोड होते हुए सरैयां मोड़ तक मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, सदर बाजार, अनाज मंडी, घास मंडी और नल बाली गली को पूरी तरह सील कर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया।

साथ ही इस क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रखने के निर्देश दिए है तड़के सुबह 4 बजे से पूरे नगर में लाउडस्पीकर से बाजारों की बंदी की घोषणा करवाते हुए सभी नगरवासियों को घर से अनावश्यक न निकलने की सलाह दी एसडीएम सौरभ भट्ट ने बताया कि पीएचसी और निजी प्रैक्टिस से सम्पर्कम में आये सभी मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है जल्द ही सभी को क्वारन्टीन किया जाएगा।

संबंधित समाचार