Video: सिसोदिया को CBI का समन…AAP का शक्ति प्रदर्शन, संबित पात्रा बोले- ये जश्न-ए-भ्रष्टाचार है
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने शक्ति प्रदर्शन किया। सिसोदिया कार्यकर्ताओं संग रोड शो करते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर की ओर निकले। हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है …
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने शक्ति प्रदर्शन किया। सिसोदिया कार्यकर्ताओं संग रोड शो करते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर की ओर निकले।
हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है | LIVE https://t.co/if5yH0NGAH
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार।
हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे।षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़, ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है | LIVE https://t.co/if5yH0NGAH
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
संबित पात्रा ने कहा कि आजकल एक नया प्रचलन शुरू हो गया है। जब भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है, तो ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं कि हम सत्याग्रह करेंगे। सत्याग्रह और भ्रष्टाचार में कोई मेल ही नहीं है। इससे भगत सिंह का भी अपमान और महात्मा गांधी का भी घोर अपमान है। राहुल गांधी भी वहीं गए थे और मनीष सिसोदिया भी वहीं गए।
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/eQYU0PTysB
— BJP (@BJP4India) October 17, 2022
संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया से ये पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था। पूरे भारत वर्ष में आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। आम आदमी कितनी बड़ी नौटंकी पार्टी है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थें, आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।
संबित पात्रा ने कहा कि जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने में लगी थी, प्रदर्शन करने में लगी थी। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है। पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, दलाली करिए और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप जश्न मनाईए। सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जो नौटंकी है वो सही मायने में एक ही किस्म की है। आज जिस प्रकार के आम आमदी पार्टी का जो ड्रामा देखने को मिल रहा है, आप याद करिए चंद दिनों पहले ठीक इसी प्रकार का दृश्य राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का देखने को मिल रहा था।
ये भी पढ़ें : सिसोदिया का CBI से सामना, पूछताछ से पहले बापू को किया याद, गिरफ्तारी की आशंका में इंकलाबी हुई AAP
