अमरोहा : 3 केन्द्रों पर हुई पीईटी, डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। जिले भर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा( पीईटी) रविवार को दूसरे दिन भी हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को 5579 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। रविवार को जनपद में 13 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों …

अमरोहा, अमृत विचार। जिले भर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा( पीईटी) रविवार को दूसरे दिन भी हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को 5579 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

रविवार को जनपद में 13 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में 58.90 प्रतिशत और दूसरी पाली में 62.21 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 8389 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 5579 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई। जिसमें 6984 व दूसरी पाली में 6984 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि प्रथम पाली की परीक्षा में 4114 यानी 58.90 प्रतिशत उपस्थित रहे, तो वहीं 2870 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन बजे से पांच बजे तक हुई। इस पाली में 6984 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4275 यानी 62.21 प्रतिशत उपस्थित रहे और 2709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पालियों में 5579 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न होने से शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर सरल था, तो कुछ ने कठिन बताया।

परीक्षा केंद्रा पर जाने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और प्रवेश पत्र देखकर ही प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रथम पाली में हिल्टन कॉलेज, आईएम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र प्रभारी को शांतिपूर्ण नकलविहीन व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जिले के प्रतिभागियों ने जीते चार पदक, मैदान पर अंधेरा छाने से पुलिस हार्स टेस्ट की स्पर्धा टली

संबंधित समाचार