PET Exam :दूसरे दिन भी 40 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
अमृत विचार, इटावा। यहां 14 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को भी दो पालियों में पीईटी की परीक्षा कराई गई। इसमें लगभग 40 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पारी में 37.61 तथा दूसरी पाली में 39.99 प्रतिशत परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई तथा अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। …
अमृत विचार, इटावा। यहां 14 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को भी दो पालियों में पीईटी की परीक्षा कराई गई। इसमें लगभग 40 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पारी में 37.61 तथा दूसरी पाली में 39.99 प्रतिशत परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई तथा अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। पहले दिन शनिवार को भी 40 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
इस परीक्षा के लिए जिले में 14 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 2 पालियों में परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी तथा मुख्य द्वार पर ही अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। किसी को भी गैर जरूरी सामान परीक्षा कक्ष में ले जाने की इजाजत नहीं थी। मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रतिबंधित था और परीक्षार्थियों के बैग व अन्य सामग्री विद्यालय में परीक्षा कक्षा के बाहर ही जमा करा लिए गए।
सभी परीक्षा कक्षों में परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात था। अधिकारियों ने भी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनो पालियों में परीक्षा के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेटों परीक्षा की निगरानी की। इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने सेक्टर की स्कूलों का निरीक्षण करते रहे। निरीक्षण का यह सिलसिला दोनों पालियों में चला। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही कंट्रोल रुम से सीसीटीवी से भी लगातार परीक्षा का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें:- PET Exam: दूसरी पाली की परीक्षा शुरू, बस-ट्रेनों मे पैर रखने की जगह नहीं
