बाजपुर: आपसी विवाद में चले लाठी डंडे, तीन लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। नाली की साफ-सफाई करने व कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी हो गई जिनमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले। घटना में एक पक्ष के पति-पत्नी व उनकी बेटी घायल हुई है जिन्हें पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार सुबह करीब छह बजे ग्राम इटव्वा …

बाजपुर, अमृत विचार। नाली की साफ-सफाई करने व कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी हो गई जिनमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले। घटना में एक पक्ष के पति-पत्नी व उनकी बेटी घायल हुई है जिन्हें पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

रविवार सुबह करीब छह बजे ग्राम इटव्वा निवासी रामकुमार पुत्र सुखलाल व पड़ोसी अजय, चरन के स्वजनों में नाली की साफ-सफाई करने व उसमें कूड़ा इत्यादि डालने को लेकर विवाद हो गया जिनमें बात बढ़ी तो हाथापाई होने लगी और देखते ही देखते लाठी-डंडे इत्यादि चल निकले। घटना में रामकुमार के साथ ही उसकी पत्नी ओमवती व बेटी शिवानी घायल हो गए जिन्हें पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

एक पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक अन्य घटना में पुरानी रंजिश के चलते बाजार से घर लौटते वक्त रास्ते में घेरकर हमला बोलने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम चकरपुर निवासी गोपी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की देर रात बाजार से अपने घर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच अमरजीत नामक युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया और पुरानी रंजिश में गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया जिसमें वह घायल हुआ है।

संबंधित समाचार