हल्द्वानी: गंदगी मिलने पर तीन प्रतिष्ठानों को थमाया नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो उठा है। रविवार को विभागीय टीम ने शहर के मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार प्रतिष्ठानों में गंदगी मिलने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी करते हुए …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो उठा है। रविवार को विभागीय टीम ने शहर के मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार प्रतिष्ठानों में गंदगी मिलने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी करते हुए प्रतिष्ठान स्वामियों को दोबारा गंदगी मिलने पर सख्त कार्रवाई के लिए चेताया।

खाद्य सुरक्षा टीम ने सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, मीरा मार्ग तथा बेलबाबा क्षेत्र में अभियान के दौरान रेस्टोरेंटों, मावा व मिठाई के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मावा व मिठाई के नमूने लेकर रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गये। निरीक्षण के दौरान टीम को पांडे ढाबा, जायसवाल स्वीट हाउस तथा जायसवाल स्वीट्स एवं फास्ट फूड में गदंगी मिली। जिस पर अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत प्रतिष्ठान स्वामियों को सुधार सूचना नोटिस जारी किया।

वहीं जायववाल स्वीट् हाउस में लगभग 10 लीटर चासनी को मौके पर नष्ट कराया। टीम में अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश चंद्र टम्टा, रामनगर नंद किशोर आदि शामिल रहे।