ईद मिलादुन्नबी : मां की कद्र करें, उनके पैरों के नीचे है जन्नत
अमृत विचार, जाना बाजार/ अयोध्या। मां की क़द्र करनी चाहिए। उसके पैरों तले जन्नत होती है जो लोग अपनी मां की क़द्र नहीं करते उन्हें अल्लाह कभी माफ नहीं करता है। उसी मां के कदमों के नीचे जन्नत होने की बात आका मोहम्मद साहब ने समाज को बताई। यह बात मुफ्ती फुरकान रजा मंजरी बरेलवी …
अमृत विचार, जाना बाजार/ अयोध्या। मां की क़द्र करनी चाहिए। उसके पैरों तले जन्नत होती है जो लोग अपनी मां की क़द्र नहीं करते उन्हें अल्लाह कभी माफ नहीं करता है। उसी मां के कदमों के नीचे जन्नत होने की बात आका मोहम्मद साहब ने समाज को बताई। यह बात मुफ्ती फुरकान रजा मंजरी बरेलवी ने ईद मिलादुन्नबी के पर जाना बाजार में आयोजित जलसे में कही।
शनिवार यहां बाजार स्थित मस्जिद के निकट हुए जलसे की सदारत मौलाना दिलशाद रजा व संचालन शम्स फैजी फैजाबादी ने किया। जलसे में मोहम्मद साहब की शान में मौलाना लाइक सुल्तानपुरी, मौलाना अब्दुल बद्द साहब फैजाबादी, मौलाना मुईद राजा, मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना हलचल सुल्तानपुरी ने अपने अपने कलाम पेश किए।
स्वागत आसिफ सिद्दीकी, आमीन अंसारी, मोहम्मद साहिल खान, शाहबाज शेख, शहजाद सिद्दीकी आदि ने किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, प्रिंस सिंह,पवन कुमार भारती, विजय कुमार, रामजी मोदनवाल आदि रहे।
यह भी पढ़ें:- ईद मिलादुन्नबी: रंगबिरंगी लाइट से सजने लगी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की खूब हो रही बिक्री
