गृहमंत्री अमित शाह ने किया ग्वालियर विमानतल के नए टर्मिनल का शिलांयास

ग्वालियर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। नया टर्मिनल भवन करीब 446 …
ग्वालियर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। नया टर्मिनल भवन करीब 446 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
शाह अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के तहत राजधानी भोपाल से विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद वे यहां जलजीवन मिशन केे तहत तीन हजार 143 गांवों की नल-जल परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें – Delhi University: बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों के लिए शुरू परीक्षाएं