PET EXAM: पीलीभीत के बेनहर कॉलेज में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सदस्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जिले में आयोजित पीईटी परीक्षा के दौरान बेनहर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक ने क्रास चेकिंग के दौरान सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है। गिरफ्तार सॉल्वर गैंग का सदस्य ब्रजेश सिंह पुत्र राजकुमार जिला लखीमपुर के अमीनगर का रहने वाला है। जो आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश के स्थान …

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जिले में आयोजित पीईटी परीक्षा के दौरान बेनहर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक ने क्रास चेकिंग के दौरान सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है। गिरफ्तार सॉल्वर गैंग का सदस्य ब्रजेश सिंह पुत्र राजकुमार जिला लखीमपुर के अमीनगर का रहने वाला है। जो आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अभी पूछताछ जारी है। वहीं सीओ सिटी सुनिल दत्त ने बताया कि ब्रजेश सिंह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह किसी दूसरे युवक के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

परीक्षा केंद्र पर एंट्री के दौरान चेकिंग करता स्टाफ।
परीक्षा केंद्र पर एंट्री के दौरान चेकिंग करता स्टाफ।

पवित्र मोहन त्रिपाठी (पीलीभीत ASP) ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र की आईडी चेक की गई जिसमें उसके में नाम की भिन्नता पाई गई, छात्र को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें : UPSSSC PET 2022: वरुण गांधी का तंज- जमीनी हकीकत हवाई सर्वेक्षणों से दिखाई नहीं देती

संबंधित समाचार