देवा मेला : साईं भजन के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज
अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। मेला के सांस्कृतिक पांडाल में शनिवार को साईं भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साईं संध्या में साईं सेवक उमाशंकर महाराज ने अनेक साईं भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने’ हम भी आये हैं तेरे द्वार बाबा जी बेड़ा पार करो , ‘हम आपके गुणगान न गाये तो …
अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। मेला के सांस्कृतिक पांडाल में शनिवार को साईं भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साईं संध्या में साईं सेवक उमाशंकर महाराज ने अनेक साईं भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने’ हम भी आये हैं तेरे द्वार बाबा जी बेड़ा पार करो , ‘हम आपके गुणगान न गाये तो क्या करें’, रोती हुई आँखों को मेरे बाबा हँसाते हैं, साईं ने जो कुछ दिया है मेहरबानी आपकी’ जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते हैं’ सहित कई साईं भजन प्रस्तुत किये। प्रस्तुत भजनों पर श्रोता तालियां बजाकर झूमते रहे।
यह भी पढ़ें:- देवा मेला : अवधी लोक नृत्य एवं गीतों की दिखी झलक
