नैनीताल: रात में सड़क से खाई में गिरा युवक, सुबह पुलिस ने निकाला
नैनीताल, अमृत विचार। हल्द्वानी रोड पर बीती रात पुराने कूड़ा खड के समीप एक युवक खाई में गिर गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मनोरा निवासी प्रदीप शुक्रवार रात घर को जा रहा था। इस दौरान वह कूड़ा खड …
नैनीताल, अमृत विचार। हल्द्वानी रोड पर बीती रात पुराने कूड़ा खड के समीप एक युवक खाई में गिर गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
मनोरा निवासी प्रदीप शुक्रवार रात घर को जा रहा था।
इस दौरान वह कूड़ा खड के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इधर सुबह जब राहगीरों ने नीचे खाई में युवक को पड़ा देखा तो मृत अवस्था में समझ कर पुलिस को सूचित किया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। टीम खाई में युवक के पास पहुंची तो युवक जीवित मिला। इसके बाद युवक को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है। युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
