उन्नाव से कानपुर के बीच शुरू हुई ई-बस सेवा, 30 रुपये में कर सकेंगे एसी बस से सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है ,यहां अब उन्नाव से कानपुर और कानपुर से उन्नाव आने जाने वाले लोगों को ऑटो-टैक्सी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस रूट पर शनिवार से वातानुकूलित ई-बसों का संचालन सांसद साक्षी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करा दिया है। बस से सफर …

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है ,यहां अब उन्नाव से कानपुर और कानपुर से उन्नाव आने जाने वाले लोगों को ऑटो-टैक्सी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस रूट पर शनिवार से वातानुकूलित ई-बसों का संचालन सांसद साक्षी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करा दिया है। बस से सफर करने वाले लोगों के लिए कई स्टॉपेज भी बनाए गए हैं। लोग कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

उन्नाव से कानपुर में बड़ा चौराहा तक जाने के लिए लोगों को ऑटो-टैक्सी का सहारा लेने के साथ ही घंटों इंतजार करना पड़ता था। निजी चालक जगह-जगह वाहन रोककर चलते थे, जिससे सफर दोगुने समय में पूरा होता था और किराया भी ज्यादा लग जाता था। उन्नाव वासियों की सुविधा को देखते हुए सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता से ई बस चलाने का प्रस्ताव रखा ।

उन्नाव-कानपुर प्रशासन से वार्ता के बाद कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की एक दर्जन ई वातानुकूलित बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। उन्नाव रोडवेज बस स्टैंड से सांसद साक्षी महाराज और पंकज गुप्ता ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कम पैसों में कम समय में एसी बस से सफर पूरा होगा।

ये भी पढ़ें-अयोध्या : पहली पाली में 28.62 तो दूसरी में 27.66 फीसद रहे अनुपस्थित

संबंधित समाचार