काशीपुर में 3.94 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास
काशीपुर, अमृत विचार। 3.94 करोड़ की लागत से बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने धनराशि स्वीकृत अनुमति दे दी है। शनिवार को रामनगर रोड स्थित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता में बताया कि नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर बाजपुर रोड रोडवेज के …
काशीपुर, अमृत विचार। 3.94 करोड़ की लागत से बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने धनराशि स्वीकृत अनुमति दे दी है।
शनिवार को रामनगर रोड स्थित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता में बताया कि नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर बाजपुर रोड रोडवेज के सामने आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे द्वारा दोनों ओर दीवार बना कर एमपी चौक रेलवे फाटक को बंद करने शहर दो हिस्सों में बंट जाएगी। जिसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की थी।
बताया था कि छोटे वाहनों के लिए अंडरपास बनने की मांग की गई थी। जिसका संज्ञान लेकर रेल मंत्रालय ने 3.94 करोड़ रुपये की धनराशि अंडरपास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर ने रामनगर रेल खंड के बीच रेलवे फाटक संख्या 39 पर प्रिया मॉल के पास अंडरपास का डिजाइन स्वीकृत किया है।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि उन्होंने इस अंडरपास के लिए 3.94 करोड़ रुपये रेलवे के राजस्व में क्रेडिट करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। विधायक चीमा ने कहा कि जल्द ही इस अंडरपास का निर्माण शुरू हो जायेगा। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र में हुई दोनों हत्याएं का कारण खनन है।
सरकार को खनन को लेकर ध्यान देना चाहिए। साथ ही दोनों मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि विगत दिनों हुई बारिश से करीब 50-60 प्रतिशत धान को नुकसान हुआ है। इसकी जांच पटवारी से नहीं कराई जाए, बल्कि सरकार को पचास प्रतिशत धान की फसल का नुकसान मानना चाहिए। पटवारी कभी भी सही रिपोर्ट नहीं देता। वहां पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली, भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गिरीश चन्द्र तिवारी रहे।
