T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी-फखर जमां के लिए नियुक्त किया फिजियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाज फखर जमां की देखरेख के लिये एक फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया है। पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि अफरीदी और जमां की घुटने की चोटों की प्रकृति को देखते हुए बोर्ड ने लंदन में …

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाज फखर जमां की देखरेख के लिये एक फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया है। पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि अफरीदी और जमां की घुटने की चोटों की प्रकृति को देखते हुए बोर्ड ने लंदन में बसे फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जावेद अख्तर मुगल को खिलाड़ियों से जुड़ने के लिए नियुक्त किया।

पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘‘डाक्टर मुगल शाहीन और फखर की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया का हिस्सा थे, इसलिए वह उनकी चोटों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। पीसीबी चेयरमैन ने फैसला किया कि दोनों खिलाड़ियों, विशेषकर शाहीन को विश्व कप के दौरान उचित देखभाल की जरूरत होगी।

मांकड़िंग मुझे पसंद नहीं है-फिंच
इधर, आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच को ‘मांकड़िंग’ पसंद नहीं है, जिसमें गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है। भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर प्रचलित मांकड़िंग पर लगातार चर्चा हो रही है। इंग्लैंड में पिछले महीने वनडे श्रृंखला के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी अंदाज में आउट किया था। भारत ने वनडे श्रृंखला 3 . 0 से जीती। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द हुए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने क्रीज छोड़ने को लेकर चेताया था। फिंच ने कहा , चेतावनी मिलने के बाद अगर नहीं माने तो यह सही है। वैसे मुझे यह पसंद नहीं है। एमसीसी ने मांकड़िंग को रन आउट के रूप में मान्यता दी है लेकिन बटलर ने भी कहा कि वह इस तरीके से आउट किये जाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, कोई भी इसे देखना नहीं चाहते क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाय इसी पर चर्चा होने लगती है।

ये भी पढ़ें : विश्व कप से पहले रोहित शर्मा बोले- पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुआ टी20 क्रिकेट

संबंधित समाचार