राष्ट्र के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पण ही हमारी ताकत: पंकज सिंह
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन नोएडा विधायक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह द्वारा किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के …
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन नोएडा विधायक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह द्वारा किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि है । भाजपा एक एक कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
इस वर्ग में 85 भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। शनिवार को पहुंचे भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के नाम से की थी। पहली बार चुनाव लड़ने पर पार्टी को मात्र तीन सीट मिली थी लेकिन आज यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता केवल चुनाव लड़ने के लिए या चुनाव जीतने के लिए, सरकार बनाने के लिए काम नहीं करते हैं। इस मौके पर सरेनी के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवगढ़ के ब्लाक प्रमुख हनुमन्त प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामनरेश रावत के पुत्र एवं बाराबंकी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अरुण रावत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. जीबी सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: गौतम बुद्ध नगर की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा, पंकज सिंह ने दर्ज की रिकार्ड मतों से जीत
