प्रयागराज: पहली पाली की परीक्षा खत्म, 60480 अभ्यर्थी दे रहे PET परीक्षा
अमृत विचार, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की पहली पाली समाप्त हो गई। शनिवार को प्रयागराज में कुल 64 केंद्रों पर 60480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होनी है। दूसरे दिन यानी रविवार को भी 60480 परीक्षार्थी …
अमृत विचार, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की पहली पाली समाप्त हो गई। शनिवार को प्रयागराज में कुल 64 केंद्रों पर 60480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होनी है। दूसरे दिन यानी रविवार को भी 60480 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान
वापसी में बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़
पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी अपने गंतव्य तक जाने के लिए सिविल लाइंस बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान बसों और ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ रही। आरक्षित सीटों पर भी अभ्यर्थी ने कब्जा कर लिया। हैं। वहीं रोडवेज अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों को भी चलाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें… प्रयागराज: आजाद गैलरी का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, राज्यपाल ने लिखा पत्र
