गोरखपुर: 3200 पेंशनरों से मनमाने तरीके से वसूला विद्युत कर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, गोरखपुर।  बिजली निगम की ओर से अपने विभाग के पेंशनरों से नियम विरूद्ध विद्युत कर वसूलने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो, दो महीने में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिकर कर नियमों के विरुद्ध जमा करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य अभियंता के संज्ञान में आने …

अमृत विचार, गोरखपुर।  बिजली निगम की ओर से अपने विभाग के पेंशनरों से नियम विरूद्ध विद्युत कर वसूलने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो, दो महीने में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिकर कर नियमों के विरुद्ध जमा करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य अभियंता के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई के डर से यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

दरअसल, उपभोक्ताओं की तरह बिजली विभाग के 3200 पेंशनरों के घरों के बिजली कनेक्शनों की जांच भी की गई थी। पेंशन खंड के नोडल अधिशासी अभियंता संदीप मौर्या के निर्देश पर पेंशनरों को बिजली बिल के विद्युत मूल्य और फिक्स चार्ज पर 20 प्रतिशत विद्युत कर जोड़कर लगातार दो महीने (अगस्त और सितंबर) तक बिल भेजा गया। जबकि, नियमानुसार, बिजली विभाग के पूर्व कर्मियों को विद्युत कर में छूट दी जाती है। उनसे सिर्फ विद्युत मूल्य पर ही 20 प्रतिशत कर लेने का नियम है।

सामान्य उपभोक्ताओं से विद्युत मूल्य और फिक्स चार्ज पर 20 प्रतिशत कर लिया जाता है। ऐसे में बिजली निगम के पेंशनरों के पास सामान्य उपभोक्ताओं की तरह बिल पहुंचा तो उन्होंने इसकी शिकायत अभियंताओं से की। मामले की जानकारी मुख्य अभियंता को भी हुई। उन्होंने नियमों के खिलाफ बिजली बिल लिए जाने पर नाराजगी जताई। मुख्य अभियंता आशु कालिया ने बताया कि इस मामले में जानकारी के लिए अभियंता को बुलाया है।

यह भी पढ़ें… गोरखपुर: सपा कार्यालय में मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती

संबंधित समाचार