आज अलीगढ़ पहुंचेंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिनों के प्रवास पर अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। जहां वो मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर समेत 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वह मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा आईटीएम कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां निर्मांणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का जायजा …
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिनों के प्रवास पर अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। जहां वो मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर समेत 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
वह मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा आईटीएम कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां निर्मांणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का जायजा लेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 38वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे। कमिश्नरी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। अपने प्रवास के दौरान सीएम योगी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे।
इसके बाद लाल डिग्गी स्थित नगर निगम के हैबिटेट सेंटर में गंगा नदी पर बने सांकरा पुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थित स्टेडियम आदि समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। यहां सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 200 लाभार्थियों से रूबरू होंगे।
ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: एक लाख का इनामी खनन माफिया जफर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
