आगरा: पीईटी परीक्षा हुई शुरू, बंद कराई गईं फोटोकॉपी की दुकानें

आगरा: पीईटी परीक्षा हुई शुरू, बंद कराई गईं फोटोकॉपी की दुकानें

आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 83 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने एग्जाम सेंटर के बाहर खुलने वाली फोटोकॉपी की दुकानों को बंद करा दिया है। बताते चलें कि दूर-दूराज के अभ्यर्थी …

आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 83 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने एग्जाम सेंटर के बाहर खुलने वाली फोटोकॉपी की दुकानों को बंद करा दिया है।

बताते चलें कि दूर-दूराज के अभ्यर्थी रात को ही आगरा आ गए थे। शहर में आज और कल यानी 15 और 16 अक्टूबर को 83 परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 1 लाख 59 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सुबह तिराहे-चौराहे पर एकत्र होकर केंद्रों की ओर जाते दिखे। परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास भी पुलिसकर्मी तैनात थे। परीक्षार्थियों के साथ कुछ अभिभावक भी आए हैं।

ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ में आज कुर्क होगी 34 करोड़ की संपत्ति