जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी साजिश नाकाम, बम निरोधक दस्ते ने IED डिफ्यूज किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से नापाक आतंकी साजिश का खुलासा हुआ। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बड़ियारा और कंबाथी गांव क्षेत्र के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर IED (Improvised Explosive Device) का पता चला। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। …

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से नापाक आतंकी साजिश का खुलासा हुआ। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बड़ियारा और कंबाथी गांव क्षेत्र के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर IED (Improvised Explosive Device) का पता चला। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने IED को निष्क्रिय किया। बीच रोड विस्फोटक किसने रखा था, इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : पंजाब: नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 AK-56 राइफल, IED और हेरोइन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने इस IED विस्फोटक को प्लांट किया था, ताकि जब भारतीय जवान इस रास्ते से गुजरे तो विस्फोट किया जा सके। हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और IED का पता चल गया। फिलहाल, IED को डिफ्यूज करने और उसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

घाटी में इस तरह की साजिश का खुलासा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी आतंकियों ने इस तरह से IED प्लांट किया था। पिछले गुरुवार जम्मू-कश्मीर के रामबण इलाके में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन IED को बरामद किए थे।

ये भी पढ़ें : देश को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने पुलवामा में 30 KG IED किया बरामद

 

संबंधित समाचार